नियम विरुद्ध डीजे बजाने पर दो अलग-अलग थाने में दर्जना के विरुद्ध दर्ज हुई एफ आई आर
संवाददाता गोंडा: प्रतिबंध होने के बावजूद विभिन्न त्योहारों में तेज भड़काऊ आवाज में जमकर DJ बजाना महंगा पड़ गया,आला अधिकारियों ने कानफोड़ू डी जे के ध्वनि प्रदूषण को संज्ञान में लेते हुए जनपद के कोतवाली नगर समेत कोतवाली मनकापुर में कई लोगों की विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत (case filed) कराया है।
बताते चले कि बीते दिनों 12 वफात सहित विभिन्न अवसरों पर प्रतिबंध होने के बावजूद भड़काऊ आवाज में खुलेआम सड़क पर जमकर डीजे बजाने पर पुलिस विभाग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने के क्रम में कोतवाली नगर में सब इंस्पेक्टर विपुल कुमार पांडे की तहरीर पर आठ लोगों को नाम जद करते हुए कई अज्ञात लोगों समेत कोतवाली मनकापुर में चौकी प्रभारी कस्बा उप निरीक्षक पिंटू कुमार यादव की तहरीर पर मनकापुर कस्बे के दो डीजे संचालकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है।
मुकदमे की पुष्टि करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व प्रभारी निरीक्षक मनकापुर ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर डीजे संचालकों के विरुद्ध नियम के विपरीत ध्वनि प्रदूषण संबंधित धाराओं में डीजे बजाने को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है जांच पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही कड़ी कार्यवाही की जाएगी।