7.8 C
Lucknow
Monday, January 12, 2026

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाए हुनर

Must read

फर्रुखाबाद: माय भारत की तरफ से रामनिवास महाविद्यालय (Ramnivas College) मे खेल प्रतियोगिता (sports competition) का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के जयंत कुमार दीक्षित सेवानिवृत कमिश्नर बरेली मंडल रहे एवं विशिष्ट अतिथि के डॉक्टर प्रवीण कुमार त्रिपाठी प्राचार्य रामनिवास महाविद्यालय, डॉ क्रांति कुमार बाजपेई प्राचार्य अवध इस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, डॉ आशीष सक्सेना प्राचार्य कलावती देवी आई टी आई, प्रोफेसर संतोष कुमार, रत्नेश कुमार पीटीआई रामनिवास महाविद्यालय, मुनेंद्र कुमार चौहान दयानंद इंटर कॉलेज सहायक पीटीआई, लाल देवेंद्र पीटीआई दयानंद इंटर कॉलेज अमृतपुर, अजीत कुमार स्वयंसेवक कमालगंज, राहुल स्वयंसेवक बढ़पुर, एवं उजाला स्वयंसेवक राजेपुर आदि मौजूद रहकर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन बेहतर ढंग से कराया। प्रतियोगिता के दौरान वॉलीबॉल राजेपुर विजेता, बालाजी उपविजेता, खो – खो दयानंद इंटर कॉलेज विजेता, चित्रकूट टीम उपविजेता, रह रही है अन्य गेम 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग और लंबी कूद बालक वर्ग लंबी कूद बालिका वर्ग संपन्न कराई गई।

इस मौके पर कृषि विभाग के अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र कुमार इस मौके पर मौजूद रहे ।यह कार्यक्रम माय भारत मेरा युवा भारत की तरफ से आयोजित किया गया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article