फिरोजपुर: हार्ट अटैक से मौत की खबरें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अब तो हर दिन हर दूसरे के साथ ऐसी घटनाओ की खबरे सामने आती रहती है। ऐसी घटना पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur) से सामने आ रही है। यहां पर रविवार सुबह एक स्थानीय डीएवी स्कूल (DAV School) मैदान में क्रिकेट मैच के दौरान छक्का मारने के बाद बल्लेबाज हरजीत सिंह (Harjeet Singh) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाले हादसे के बाद से सभी को हैरान और ग़मगीन कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुहरसहाय इलाके के डीएवी स्कूल मैदान में आज रविवार सुबह मैच चल रहा था तभी हरजीत सिंह नाम के एक युवक की खेलते-खेलते हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब हरजीत ने एक शानदार छक्का जड़ा था। छक्का मारते ही वह अचानक असहज महसूस करने लगे और मैदान पर गिर पड़े। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जमीन पर हरजीत के गिरते ही मैदान पर मौजूद साथी खिलाड़ी और दर्शक पहले तो कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन इसके बाद हरजीत को होश नहीं आय तो सब घबरा गए और तुरंत खिलाड़ी को CPR देकर होश में लाने की कोशिश भी की, लेकिन होश नहीं आया। मेडिकल सहायता पहुंचने से पहले ही हरजीत ने दम तोड़ दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर हर कोई स्तब्ध है।