शमसाबाद। ब्लॉक क्षेत्र के गांव बघऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब अचानक बरामदे की छत का प्लास्टर गिर गया। इस घटना में कक्षा 1 और कक्षा 4 के लगभग 32 छात्र-छात्राएं बाल-बाल बच गए, जिससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और शिक्षकों में हड़कंप फैल गया।
विद्यालय में उस समय कुल 56 बच्चे उपस्थित थे। दोपहर करीब 12:30 बजे, जब शिक्षक कक्षा 1 के 17 और कक्षा 4 के 15 बच्चों को बरामदे में टाट पट्टी पर बैठाकर पढ़ा रहे थे, तभी छत का एक हिस्सा अचानक गिर गया। गनीमत रही कि कोई बच्चा उस दौरान छत के नीचे नहीं था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
घटना के बाद शिक्षकों ने तत्काल सभी बच्चों को बरामदे से हटाकर परिसर में सुरक्षित स्थान पर भेजा और उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। प्रधानाध्यापिका पुष्पा देवी, दो सहायक अध्यापक और दो शिक्षामित्र मौके पर उपस्थित थे।
खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिल चुकी है। किसी छात्र के घायल होने की सूचना नहीं है। छत से प्लास्टर गिरने की तकनीकी जांच करवाई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति को लेकर चिंता जताई है और अधिकारियों से तत्काल मरम्मत कराए जाने की मांग की है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर विद्यालय प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं।