जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लगाए पीपल, बरगद और पाकड़ के पौधे
पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी निभाई भागीदारी
दरियाबाद, बाराबंकी: वृहद पौधारोपण अभियान-2025 के तहत मंगलवार को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दरियाबाद में नहर विभाग की भूमि पर पौधरोपण कर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ (One tree in the name of mother) अभियान की शुरुआत की। उन्होंने पीपल, बरगद और पाकड़ जैसे छायादार और औषधीय पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा भी मौजूद रहे।
हर व्यक्ति लगाए कम से कम एक पौधाः स्वतंत्र देव
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके। कार्यक्रम में आम, नीम, बेल, पीपल, बरगद, पाकड़ सहित दर्जनों पौधों का रोपण किया गया। मंत्री ने कहा, “हर पौधा एक जीवन है, और जब हम इसे माँ के नाम लगाते हैं तो इसका भाव और भी पवित्र हो जाता है। हमें अपने जीवन में पौधारोपण को एक संकल्प के रूप में लेना चाहिए।”
जनप्रतिनिधि और अफसरों ने भी दिखाई सक्रियता
कार्यक्रम में एमएलसी अंगद सिंह, रुपेश प्रताप सिंह, रिंकू सिंह, संदीप त्रिपाठी समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। तहसीलदार महिमा मिश्रा, नायब तहसीलदार सुधाकर पांडे और खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक ने भी पौधारोपण कर अभियान में भागीदारी निभाई।