31.2 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

वन महोत्सव और “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न

Must read

शमसाबाद में चुन्नी देवी राज नारायण मेमोरियल महाविद्यालय में हुआ भावनात्मक व पर्यावरणीय पहल का आयोजन

शमसाबाद (फर्रुखाबाद): चुन्नी देवी राज नारायण मेमोरियल महाविद्यालय (Chunni Devi Raj Narayan Memorial College), शमसाबाद में वन महोत्सव (Van Mahotsav) और “एक पेड़ मां के नाम” (One tree in the name of mother) अभियान के तहत भव्य पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व को नमन करना था, जिससे विद्यार्थियों और समाज में जागरूकता और भावनात्मक जुड़ाव पैदा हो सके।

महाविद्यालय के अध्यक्ष गोविंद रस्तोगी ने स्वयं पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और उपस्थित जनों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “प्रकृति और मां, दोनों जीवन की जननी हैं। इस अभियान के माध्यम से हम इन दोनों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त कर सकते हैं।” कार्यक्रम में योगेश कुमार सक्सेना, अमित कुमार, फलक नाज, शिवा अग्निहोत्री, गगनेश कुमार, विनोद कुमार समेत महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारीगण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के स्वयंसेवकों और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रमुख प्रतिभागियों में आकांक्षा, सुमिता बोस, रोली, अभिषेक, ज़ोहा, गौरी, कशिश गुप्ता, कोमल और कशिश मिश्रा शामिल रहे। सभी विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के नाम पर पौधे लगाकर इस पहल को और भी भावनात्मक रूप दिया।

पौधरोपण के दौरान फलदार, छायादार और औषधीय पौधों का चयन किया गया, जिससे भविष्य में पर्यावरणीय लाभ के साथ-साथ सामाजिक उपयोग भी सुनिश्चित हो सके। रोपे गए पौधों की देखरेख के लिए NSS इकाई द्वारा एक विशेष निगरानी समिति का गठन किया गया। कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. पाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “वृक्षारोपण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए उपहार है। पर्यावरण संरक्षण हर नागरिक का कर्तव्य है, और इस तरह के अभियान समाज को प्रेरणा देते हैं।”

इस अवसर ने न सिर्फ पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ाया, बल्कि मां के प्रति सम्मान को भी हरीतिमा से जोड़ा। आयोजकों ने अपील की कि इस अभियान को व्यापक बनाते हुए अधिक से अधिक लोग वृक्षारोपण से जुड़ें और पर्यावरण रक्षा का संकल्प लें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article