25.9 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

माती को सोलर विलेज और नानमऊ को ग्रीन विलेज बनाने की योजना, सरोजनी नगर में बिजली आपूर्ति पर समीक्षा बैठक

Must read

लखनऊ: सरोजनी नगर (Sarojini Nagar) में विद्युत आपूर्ति (power supply) व्यवस्था को लेकर शनिवार शाम पराग डेयरी चौराहा स्थित विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नादरगंज के अधिशासी अभियंता अवनीश कुमार सिंहा, बिजनौर के उपखंड अधिकारी योगेंद्र कुमार यादव और शारदानगर के अवर अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव समेत विभाग के अन्य अधिकारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने जून, जुलाई और अगस्त माह में हुई बिजली आपूर्ति की समीक्षा की। साथ ही सितंबर, अक्टूबर और नवंबर के लिए विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने की रणनीति तैयार की गई। इस बैठक में माती गांव को सोलर विलेज के रूप में विकसित करने और नानमऊ को ग्रीन विलेज बनाने की योजना पर विशेष चर्चा हुई। दोनों ही परियोजनाओं का उद्देश्य ऊर्जा संरक्षण और हरित विकास को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर डॉ. अखिलेश सिंह, माती के क्षेत्र पंचायत सदस्य, टीम राजेश्वर के सहयोगी शेष यादव, अरुण मिश्रा, भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री रजनीश श्रीवास्तव और भाजपा नेता राजेश पटेल समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बैठक में क्षेत्र की बिजली समस्याओं के समाधान और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article