कायमगंज। पितौरा में बिजली पोल व बंच केबिल लगाने की ग्रामीणों ने मांग की है। क्षेत्र के गांव पितौरा निवासी नाजिर खां ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा है कि उनके गांव के मोहल्ला हसनखेल में करीब तीस घरों में बिजली का कनेक्शन है। वहां से बिजली के पोल काफी दूर है। इससे आए दिन परेशानी होती है। उन्हे करीब डेढ-डेढ सौ मीटर की दूरी पर अपनी केबिल खुद डालनी पड़ती है। उनका कहना है इस मोहल्ले में और पोल लगाए जाए और बंच केबिल डलवाई जाए ताकि समस्या का समाधान हो सके।