प्रधानाध्यापक योगेंद्र कुमार ने जताई चिंता, कई महीनों से नाली की सफाई नहीं
फर्रुखाबाद | विकासखंड कमालगंज की ग्राम पंचायत भटपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय की दुर्दशा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। विद्यालय के मुख्य गेट के बाहर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, और स्थिति यह है कि कई महीनों से यहां की नाली की सफाई नहीं कराई गई।
स्थानीय लोगों व विद्यालय स्टाफ के अनुसार, नाली पूरी तरह से जाम हो चुकी है। जैसे ही बारिश होती है, नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर स्कूल परिसर के अंदर घुस जाता है, जिससे पढ़ाई के माहौल पर बुरा असर पड़ रहा है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बदबू व गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है।
विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक योगेंद्र कुमार ने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत व स्थानीय प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द नाली की सफाई कराई जाए ताकि विद्यालय में पठन-पाठन का वातावरण सुधरे और बच्चों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।
ग्रामवासियों ने भी मांग की है कि प्राथमिक विद्यालय के बाहर की नाली को तत्काल साफ कराया जाए और गंदगी को हटाकर नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस संदर्भ में सहायक विकास अधिकारी पंचायत विनय चौहान ने बताया कि साफ सफाई कराई जाएगी।