पिकअप की टक्कर से तीन की मौत

0
26

तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे खड़ी महिलाओं और साइकिल सवार किसान को रौंदा

बहराइच। बलरामपुर-हाईवे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं और साइकिल से खेत जा रहे एक किसान को टक्कर मार दी। सभी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई:
राजेश द्विवेदी (40), सुहापारा निवासी  कांति देवी (39), गौरा अशोका गांव निवासी सुनीता (37)
हादसे के वक्त महिलाएं सड़क किनारे बातचीत कर रही थीं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है, जबकि चालक मौके से फरार है। दरगाह थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here