27.7 C
Lucknow
Thursday, August 7, 2025

विकास नगर में विकास की तस्वीर, दो महीने से जलभराव से जूझ रहे क्षेत्रीय वाशिंदे

Must read

फर्रुखाबाद: नाम है विकास नगर (Vikas Nagar) लेकिन विकास के नाम पर कुछ भी नहीं पिछले दो महीने से बरपुर अंडरपास से लेकर सारे मोहल्ले में जल भराव है लेकिन इसका देखने वाला कोई नहीं है लोगों को भरे हुए गंदे पानी से निकलकर जाना पड़ रहा है इस बात को लेकर लोगों में आक्रोश प्राप्त बना हुआ है।
नगर के बढ़पुर विकास नगर क्षेत्र में अंदर पास बना हुआ है बरसात होने पर इस अंडरपास में पानी भर जाता है विरोध 2 महीन के लगभग हुए अंडरपास से लेकर अनोखे लाला की दुकान तक पानी आ जाता है।

क्षेत्रीय नागरिक भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं जल भराव हो ने होने से यहां मच्छरों की तादाद बराबर बढ़ रही है जिससे डेंगू मलेरिया जैसे रोगों के फैलने की संभावनाएं बन रही हैं। क्षेत्रीय नागरिकों तमाम बार नगर पालिका जाकर शिकायत की और क्षेत्रीय सभासद से भी कहा लेकिन नगर पालिका नींद से जाग नहीं रही है। जबकि तत्कालीन जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह ने 6 महीने में इस जलवारा का निस्तारण करने की बात कही थी उनका तबादला हो जाने के कारण काम अभी तक लटका हुआ है।

पिछले दिनों हुई बरसात के कारण पानी भर गया और अब पानी सूखने का नाम नहीं दे रहा है। क्षेत्रीय नागरिक संजीव गुप्ता ने कहा कि सभासद को समस्या का निस्तारण करना चाहिए। क्षेत्रीय नागरिक संजीव कठेरिया का कहना है कि जिले के नेता जल भराव के समय पर हाल-चाल लेने तक नहीं आए और ना ही किसी को चिंता है। जनता निर्णय ले चुकी है नगर पालिका के चुनाव में इस बार परिणाम बदले हुए दिखाई देंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article