फर्रुखाबाद: फोटोग्राफर एसोसिएशन फोटोक्लब (Photographers Association Photoclub) ने विवाह समारोह में ड्रोन कैमरे (drone cameras) के इस्तेमाल को अनुमति देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर बड़ी संख्या में फोटोग्राफर मौजूद रहे।जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे ज्ञापन में
फोटोग्राफरों ने सूबे के मुखिया से आग्रह किया है कि विवाह समारोह,मैरिज हॉल,और निजी आयोजनों में पंजीकृत फोटोग्राफरों को निर्धारित नियमों और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए ड्रोन का उपयोग करने की अनुमति दी जाए। ड्रोन संचालन के लिए सरकार की ओर से स्पष्ट दिशा निर्देश और अनुमति की प्रक्रिया तय की जाए
इस प्रतिबंध से प्रभावित फोटोग्राफरों को आजीविका के संकट से निजात प्रदान की जाए। ज्ञापन देने वालों में अमित राठौर विजेंद्र सिंह अनुज सिंह नितेश राठौर कृष्णा शुक्ला विनोद पांडे अनुभव, सोनू शुक्ला, दीपक शर्मा नितेश कटिहार पंकज दीक्षि,अनिल श्रीवास्तव सोनू शुक्ला, नंदकिशोर चौरसिया सहित लगभग आधा सैकड़ा फोटोग्राफर मौजूद रहे।