जिलाधिकारी व अधिकारियों ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन, छात्रों को दी इतिहास से सीख लेने की प्रेरणा
फर्रुखाबाद: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, फतेहगढ़ (Government Girls Inter College, Fatehgarh) में बुधवार को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” (Partition Horrors Remembrance Day) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकप्रिय कवि एवं साहित्यकार डॉ. शिव ओम अंबर ने की, जबकि मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम के तहत भारत विभाजन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें 1947 के विभाजन काल की पीड़ा, संघर्ष और बलिदान की झलक को तस्वीरों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी, अधिकारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभाजन से जुड़े अपने विचार भी साझा किए।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि 1947 का विभाजन हमारे इतिहास की सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी थी, जिसमें लाखों लोगों को अपना घर, जमीन और अपनों को छोड़कर पलायन करना पड़ा। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे इतिहास को समझने के लिए सिर्फ सोशल मीडिया या संक्षिप्त सार पर निर्भर न रहें, बल्कि मूल स्रोतों और प्रमाणिक पुस्तकों का अध्ययन करें, जिससे तथ्यों के साथ-साथ भावनात्मक, सामाजिक और सांस्कृतिक पहलुओं की गहरी समझ विकसित हो सके।
उन्होंने कहा कि हमें अतीत से सबक लेकर आपसी सौहार्द, भाईचारा और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को मजबूत करना चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. शिव ओम अंबर ने कहा कि विभाजन दिवस हमारे लिए आक्रोश का दिन है, क्योंकि अंग्रेजों ने देशवासियों को अंधेरे में रखकर भारत का विभाजन कर दिया था। अब हमें यह सुनिश्चित करना है कि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो और विभाजनकारी ताकतों से सतर्क रहना होगा।
इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, सुरेंद्र पांडे, डॉ. शशि किरण सिंह (प्राचार्य), कपिल कुमार (जिला विकास अधिकारी), श्याम कुमार तिवारी आदि वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, स्थानीय नागरिक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।