लखनऊ| PGI थाना क्षेत्र के बाबूखेड़ा गांव में हुए रेनू यादव हत्याकांड में पुलिस को बड़ी अहम जानकारियां मिली हैं।
मृतका का लापता बेटा निखिल यादव अब जांच के केंद्र में है। पुलिस ने निखिल के बैंक अकाउंट, UPI ट्रांजैक्शन और कॉल डिटेल्स की गहन जांच शुरू कर दी है।
जांच में खुलासा हुआ है कि निखिल पिछले कुछ हफ्तों से अपने दोस्तों से पैसे उधार मांग रहा था और लगातार आर्थिक परेशानी में था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि निखिल की बाइक चारबाग बस स्टैंड के पास से बरामद की गई है, जिससे उसके ट्रेन से फरार होने की आशंका जताई जा रही है।
वहीं, जांच में यह भी सामने आया है कि निखिल ने ऑनलाइन गेमिंग एप्स पर हजारों रुपये गंवाए थे और कुछ लोन ऐप्स से कर्ज भी लिया था।
फिलहाल पुलिस की चार टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं, जबकि परिजनों से दोबारा पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी ने बताया कि निखिल की आर्थिक स्थिति और ऑनलाइन गेमिंग लत की जांच से यह मामला नए सिरे से खुल सकता है।