अमृतपुर/फर्रुखाबाद: साइबर क्राइम (cyber crime) को लेकर पुलिस द्वारा कैंप लगाकर लोगों को लगातार जागरूक किया जाता है। टीवी मोबाइल पर भी इसकी सूचना प्रसारित होती है और सोशल मीडिया के माध्यम से भी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। जिससे कोई व्यक्ति इन ठगो (fraudster) का शिकार ना हो सके और अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रख सके। लेकिन फिर भी अक्सर पढ़े लिखे लोग इनके जाल में फंसकर अपना धन लुटा बैठते हैं।
हरदोई क्षेत्र के कस्बा हरपालपुर में हमारा पेट्रोल पंप पर अमृतपुर थाना क्षेत्र निवासी पिंकू पुत्र राजेश पहुंचा और उसने अपनी मां की बीमारी का बहाना बताकर उस पेट्रोल पंप के स्कैनर पर तीन बार में 50 हजार रुपये डाल दिए। उसके बाद उसने उस पेट्रोल पंप के मैनेजर से नगद रुपए प्राप्त कर लिए।
रुपए पडने के बाद पेट्रोल पंप का खाता बंद हो गया। जब उन्हें शंका हुई तो उस लड़के की तलाश की गई और उसकी शिकायत अमृतपुर थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने सक्रियता दिखाई और चपरा गांव पहुंचकर साइबर क्राइम से ठगी करने वाले उस लड़के को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने साक्ष्य इकट्ठे कर कार्यवाही शुरू कर दी।


