PET परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क, परीक्षा केंद्रों पर रही चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

0
17

फर्रुखाबाद।
राज्य स्तरीय PET (प्रारंभिक पात्रता परीक्षा) को लेकर शनिवार को जिले में प्रशासन ने व्यापक तैयारियाँ कीं। शहर के विभिन्न विद्यालयों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद रही। परीक्षार्थियों की कड़ी जांच-पड़ताल के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया।
प्रशासन की ओर से परीक्षा को नकल मुक्त और शांतिपूर्ण कराने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। केंद्रों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई, जबकि परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले छात्र-छात्राओं की तलाशी ली गई। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अनुचित सामग्री लेकर आने पर सख्त पाबंदी लगाई गई थी।
परीक्षा देने के लिए छात्र-छात्राएं सुबह से ही अपने केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। निर्धारित समय से पहले गेट बंद कर दिए गए, जिससे लेट पहुंचने वाले कई छात्रों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
प्रशासन रहा अलर्ट मोड में
जिला प्रशासन ने हर केंद्र पर मजिस्ट्रेट तैनात किए थे। वहीं पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार भ्रमण कर निगरानी रखी जा रही थी। कुछ केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की व्यवस्था की गई थी, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके।
परीक्षा देने आए कई छात्रों ने प्रशासन की व्यवस्था की सराहना की और कहा कि परीक्षा का माहौल शांतिपूर्ण और अनुशासित रहा। “हमें बिना किसी तनाव के परीक्षा देने का मौका मिला,” – एक परीक्षार्थी ने बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here