27.4 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

आयटो सम्मेलन में परफ्यूम टूरिज्म और आध्यात्मिक सर्किट बने आकर्षण का केंद्र

Must read

– कन्नौज के इत्र को एक अनुभवात्मक पर्यटन उत्पाद के रूप में प्रदर्शित किया गया।
– उत्तर प्रदेश पर्यटन की भव्य प्रस्तुति

लखनऊ/पुरी (ओडिशा): पुरी (Odisha) में 22 से 25 अगस्त तक आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (ayto) के 40वें वार्षिक सम्मेलन में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने अपनी विविध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया और यूपी पर्यटन स्टॉल का शुभारंभ ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रावती परिदा ने किया।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि स्टॉल पर कन्नौज की इत्र परंपरा, अयोध्या-काशी-प्रयागराज के स्पिरिचुअल ट्रायंगल और दीपोत्सव-रंगोत्सव जैसे आयोजनों की झलक दिखाई गई। पहले दिन ही उत्तर प्रदेश मंडप पर्यटकों और प्रतिनिधियों के आकर्षण का केंद्र रहा, जहां कन्नौज के इत्र को एक अनुभवात्मक पर्यटन उत्पाद के रूप में प्रदर्शित किया गया। सम्मेलन में निवेश, नवाचार, तकनीकी सहयोग और इको-टूरिज्म जैसे विषयों पर भी चर्चाएं हुईं। अयोध्या राम मंदिर सर्किट, वाराणसी रिवर फ्रंट और बुंदेलखंड जैसे क्षेत्रों में पर्यटन की संभावनाओं पर भी जोर दिया गया।

प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने कहा कि यह मंच निजी निवेश को आकर्षित करने और पर्यटन को बहुआयामी रूप देने की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस अवसर पर पर्यटन महानिदेशक एवं अतिरिक्त सचिव भारत सरकार सुमन बिल्ला, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की चेयरमैन नीलू शर्मा तथा उत्तर प्रदेश पर्यटन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article