कमालगंज: थाना क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी बालेश्वर सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि रविवार दोपहर लगभग एक बजे वह अपनी पत्नी लकी को दवाई दिलाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के निकट रास्ते में उनकी बाइक के सामने अचानक एक कार आ गई और कार (car) सवारों ने उन्हें रोक लिया।
बालेश्वर सिंह के मुताबिक, कार में सवार चार लोगों ने उन्हें जातिसूचक गालियाँ दीं और मारपीट की। विरोध करने पर उनकी पत्नी लकी को भी पीटा गया। घटना को अंजाम देने के बाद कार सवारों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर पुलिस को सूचना दी तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और फिर वे मौके से चले गए।
थाना कमालगंज के इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


