-अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गिरी बिजली, एक की जान गई, एक अस्पताल में भर्ती
फतेहपुर: जिले में शनिवार को बदले मौसम के बीच आकाशीय बिजली (lightning) गिरने की दो घटनाओं ने जनपदवासियों को दहला दिया। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गिरी बिजली के कारण एक बुजुर्ग (old man) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई है।
हथगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मझियानी में आकाशीय बिजली गिरने से 65 वर्षीय बुजुर्ग रामसेवक निषाद की मौत हो गई। वह अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गांव के बाहर श्मशान घाट जा रहे थे, तभी अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। परिजन और स्थानीय लोग शव को गांव लेकर पहुंचे और शोकपूर्ण माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
वहीं दूसरी घटना किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर की है, जहां खेत में काम कर रही 35 वर्षीय महिला सरोज देवी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गईं। उन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों, खेतों व ऊंचे पेड़ों के नीचे जाने से बचें।