32.6 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

वरिष्ठ नागरिक दिवस पर पेंशनर्स को किया गया सम्मानित

Must read

फर्रुखाबाद: सेवा निवृत कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन द्वारा विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस (Senior Citizens Day) पर सम्मान समारोह का आयोजन भारतीय पाठशाला में जिला अध्यक्ष विष्णु भगवान कटियार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमे सैकड़ों सेवानिवृत (Pensioners) कर्मचारियों को एसोसिएशन पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कुलपति डॉ रंगनाथ मिश्रा ने कहा कि वरिष्ठनागरिकपरिवार,समाज,राष्ट्र के गुर्जर है।उनके अनुभव बड़ी से बड़ी समस्या को सुलझाने में काम आते हैं।

वरिष्ठ नागरिक समाज के रक्षक हैं उनके साथ रहने से परिवार,समाज और राष्ट्र का वजन बढ़ता है।विशिष्ट अतिथि कोषाधिकारी अम्बरीष वाजपेई ने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियों एवं शिक्षकों की जो भी समस्याएं हैं उनका निराकरण प्रमुखता से किया जाएगा।विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत संयुक्त निदेशक होम्योपैथिक डॉ मधुरंजन सक्सेना ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या आ रही है तो वह मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य परिषद जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार वर्मा ने कहा कि माता पिता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है।परिवार में बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन अतिआवश्यक है।कार्यक्रम को पूर्व प्रधानाचार्य रामकिशोर शर्मा,जिलाध्यक्ष विष्णुभगवान कटियार,कार्यकारी अध्यक्ष राजेश निराला,राजीव बाजपेई,डा.प्रभूदयाल ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में महिला शिक्षकों,कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article