फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को पेंशनर्स दिवस (Pensioners’ Day) का आयोजन जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ कोषाधिकारी अम्बरीष बाजपेई के साथ जिलाधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, पेंशनर्स संगठनों के पदाधिकारी तथा 250 से अधिक पेंशनर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त सहायक कोषाधिकारी अखिलेश चन्द्र अग्निहोत्री द्वारा किया गया।
बैठक के दौरान पेंशनरों ने अपनी विभिन्न समस्याएं खुलकर रखीं। मुख्य रूप से चिकित्सा प्रतिपूर्ति में आ रही कठिनाइयों, पेंशन राशिकरण की कटौती अवधि, परिचय पत्र निर्गत न होने, सेवापुस्तिका गायब होने तथा वेतनमान से जुड़ी शिकायतें सामने आईं। चिकित्सा प्रतिपूर्ति से जुड़ी समस्याओं पर सेवानिवृत्त पेंशनर अखिलेश मुरारी पाण्डेय ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से संबंधित दिक्कतों को उठाया। वहीं पेंशन राशिकरण की कटौती 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष 11 माह किए जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर वरिष्ठ कोषाधिकारी ने न्यायालय के निर्णय व शासनादेश के अनुरूप नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया।
परिचय पत्र जारी न होने की समस्या पर जिलाधिकारी ने तत्काल सभी पात्र पेंशनरों के परिचय पत्र निर्गत कराने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित शिकायतों पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को त्वरित कार्यवाही के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि पेंशनरों के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से मासिक बैठक के लिए स्थान आवंटन सहित पांच सूत्रीय मांग पत्र भी जिलाधिकारी को सौंपा गया।
कार्यक्रम के दौरान पेंशनरों ने कोषागार फर्रुखाबाद के अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की तथा जिलाधिकारी के सहयोगात्मक रवैये के लिए आभार व्यक्त किया। बैठक के अंत में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने 80 वर्ष से अधिक आयु के 30 अति वरिष्ठ पेंशनरों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन किया गया।


