27.9 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

मंडी में बिना शुल्क बिकने जा रही मूंगफली पकड़ी गई, पांच पिकअप सीज़

Must read

कमालगंज: शुक्रवार तड़के कृषि उत्पादन मंडी समिति (Agricultural Production Market Committee) कमालगंज (Kamalganj) के बाहर बिना मंडी (market) शुल्क के मूंगफली ले जा रही पांच पिकअप गाड़ियां पकड़ी गईं। इन वाहनों में करीब 90 से 100 कुंटल मूंगफली लदी थी। जब मंडी अधिकारियों ने शुल्क रसीद की मांग की तो कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाया गया। इसके बाद वाहन चालक खुद को किसान बताने लगे, जिस पर मंडी प्रशासन ने खसरा-खतौनी और आधार कार्ड मांगा।मंडी सचिव अनूप कुमार दीक्षित और मंडी सहायक प्रांशु अग्निहोत्री द्वारा सुबह 4 बजे कानपुर-फतेहगढ़ मार्ग स्थित मंडी समिति गेट पर यह कार्रवाई की गई।

जांच के दौरान सामने आया कि मूंगफली कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र से शाहजहांपुर की अल्लागंज मंडी ले जाई जा रही थी।शुल्क न होने पर गाड़ियों को रोका गया, और काफी देर तक कर्मचारियों और चालकों में बहस चलती रही। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। बाद में चालक किसान होने का दावा करने लगे, जिसके प्रमाण में उनसे खसरा खतौनी और आधार की मांग की गई।

मंडी सभापति एवं डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार को मामले से अवगत करा दिया गया है। मंडी सचिव ने स्पष्ट किया कि प्रमाणपत्र दिखाने के बाद ही वाहनों को छोड़ा जाएगा। इस कार्रवाई से बिना शुल्क कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है और मंडी प्रशासन की सख्ती चर्चा का विषय बनी हुई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article