34 C
Lucknow
Sunday, September 7, 2025

बारावफात एवं गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर थाना हैदराबाद में पीस कमेटी की बैठक आयोजित

Must read

नही पड़ेगी कोई नई परम्परा, शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील

गोला गोकर्णनाथ-खीरी: आगामी बारावफात त्योहार को लेकर हैदराबाद थाना (Hyderabad police station) परिसर में पीस कमेटी (Peace committee) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोगों ने भाग लिया और आपसी सौहार्द और शांति के साथ त्योहार मनाने का निर्देश दिया है।

बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक सुनील मलिक ने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे अपने त्योहार को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि लोग परंपराओं का पालन करते हुए त्योहार मनाएं और किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न करें।

इस मौके पर प्रधान आलोक जायसवाल, डीके राज, सुशील कुमार, पत्रकार अनुराग मिश्रा, पत्रकार पंकज शुक्ला, पत्रकार मोनू जायसवाल, पत्रकार एसपी शर्मा, पत्रकार संजय वर्मा सहित तमाम धर्म गुरु मौजूद रहे। सभी ने आपसी सौहार्द और शांति के साथ त्योहार मनाने का संकल्प लिया और क्षेत्र में अमन और चैन बनाए रखने का आह्वान किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article