26.8 C
Lucknow
Monday, September 8, 2025

कोतवाली निघासन में पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

Must read

यूथ इण्डिया /रहेश राजपूत

निघासन खीरी: आगमी आने वाले त्योहार बारह रबीउल अव्वल को लेकर निघासन कोतवाली (Kotwali Nighasan) में क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी (Peace committee) की बैठक बुलाई गई जिसमें कोतवाली क्षेत्र में आने वाले गांवों के जिम्मेदार प्रतिनिधियों ग्राम प्रधान व प्रत्येक गांव की कमेटी की अगुवाई करने वाले व्यक्तियों को बैठक में शांति पूर्ण जुलूस निकालने के लिऐ कहा गया ओर जुलूस को लेकर संख्या व रूट के बारे में जानकारी जुलूस की अगवाई करने वाले कमेटी के जिम्मेदार प्रतिनिधियों से ली गई।

क्षेत्राधिकारी अभिमन्यु त्रिपाठी ने कहा कि जुलूस शांति पूर्वक निकाले ट्रैफिक एंबुलेंस आदि का ध्यान रखे जिससे रस्ते भी बाधित न हो कोतवाली प्रभारी महेश चंद्र ने बैठक में कहा कि जुलूस शांति पूर्वक निकाले किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक गाने और नारे न लगाएं और अराजक तत्त्वों की पहचान चिन्हित करें ओर इसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी हमें व पुलिस प्रशासन को अवश्य दे रैली के साथ प्रत्येक गांव से कम से बीस जिम्मेदार लोग जुलूस के साथ रहे

इस मौके पर प्रभारी क्षेत्राधिकारी अभिमन्यु त्रिपाठी

कोतवाली प्रभारी महेश चंद्र झंडी चौकी प्रभारी राजवीर सिंह व बैठक में अन्य अन्य गांव से प्रतिनिधि मौजूद रहे इसी क्रम अदलबाद प्रधान रामगोपाल मुंशी गढ़ चकरा प्रधान बरोठा से समाजसेवी पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अमर प्रकाश शुक्ला व नासिर, खान , मुस्तकिन गांव के इमाम झंडी से रफत हुसैन व अन्य गांव के लोग मौजूद रहे इसी क्रम निघासन कस्बे से पिंकू मामू व अन्य जिम्मेदार लोग अन्य अन्य गांवों से मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article