26.8 C
Lucknow
Monday, September 8, 2025

पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

Must read

पसगवां खीरी:आगामी ईद उल अजहा त्यौहार को लेकर नायब तहसीलदार कमलेश कुमार व सीo ओo अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी (Peace committee) को बैठक (meeting) सम्पन्न हुई।

बता दे कि जनपद लखीमपुर खीरी की कोतवाली पसगवां व थाना उचौलियां परिसर में आज दिनांक 2 सितंबर 2025 को ईद उल अजहा त्यौहार को लेकर नायब तहसीलदार मोहम्मदी कमलेश कुमार व सीo ओo मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी आयोजित गई जिसमें उन्होंने सभी से त्योहार को शांतिपूर्वक व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है। बैठक में क्षेत्रीय प्रधान व संभ्रांत लोग मौजूद रहे है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article