फर्रुखाबाद: मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड (Mulayam Singh Youth Brigade) के जिलाध्यक्ष इजहार खाँ के शमशाबाद मो० कोटला स्थित निवास पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की मासिक बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष इजहार खाँ ने की। बैठक में जिला संगठन की तरफ से कार्यक्रम प्रभारी/मुख्य अतिथि के रूप में सपा जिला महासचिव इलियास मंसूरी मौजूद रहे।यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए सपा जिला महासचिव ने कहा कि हमें बड़ी जीत के लिए छोटी-छोटी लड़ाइयों को छोड़ना पड़ेगा, हमारा मकसद किसी को हराने का नहीं है बल्कि हमारा मकसद PDA को जिताने का है।
इसलिए दूसरे की हार का तरीका बनाने की जगह अपनी जीत के फार्मूले पर काम करो और वह फार्मूला है पीडीए का, जिसका कोई काट किसी के पास नहीं है। इसलिए पीडीए को जितना मजबूत कर लोगे उतनी ही हमारी जीत मजबूत होती चली जाएगी।
यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष इजहार खाँ ने कहा कि आने बाले चुनाव के लिए हो रही तैयारियों में यूथ ब्रिगेड का एक-एक पदाधिकारी जिला संगठन के साथ खड़ा है पार्टी जहाँ चाहे वहाँ उन्हें नियुक्त कर सकती है। बैठक में नगर अध्यक्ष शमशाबाद अरविंद यादव, नगर अध्यक्ष ब्रिगेड शमशाबाद कुड्डूस खान, जिला सचिव तारिक मोहम्मद खान, मुख्तियार खान आदि सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं नगर अध्यक्ष शमशाबाद अरविंद यादव ने फोटो युक्त 30 बी.एल.ए. की सूची जिला महासचिव श्री इलियास मंसूरी को सौंपी।