27.4 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

सहकारी बैंकों में क्यूआर कोड से भुगतान का शुभारंभ, इस बार पहले से अधिक बांटी गई खाद : सहकारिता मंत्री

Must read

लखनऊ: सहकारिता मंत्री (Cooperative Minister) जेपीएस राठौर ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में सहकारी बैंकों में QR code से भुगतान की सुविधा का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी मार्ग स्थित यूपी को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड में आयोजित किया गया। इस मौके पर मंत्री ने किसानों से जुड़े कई मुद्दों पर बात की और सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

जेपीएस राठौर ने बताया कि इस बार किसानों को पहले से अधिक मात्रा में खाद उपलब्ध कराई गई है और किसान सहकारी समितियों से खाद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि किसानों को खाद की किसी भी तरह की परेशानी न हो।

मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश की सहकारी समितियों को सशक्त बनाने के लिए व्यापक कार्य किया जा रहा है। अब तक 980 समितियों की मरम्मत कराई जा चुकी है। सपा शासनकाल में जो समितियां बंद कर दी गई थीं, उन्हें दोबारा चालू किया गया है और हर समिति को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।

उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और बिजली की व्यवस्था के लिए सोलर लाइट लगवाई जा रही है। बंद पड़ी समितियों को फिर से शुरू किया जा रहा है और जरूरत के अनुसार अन्य जगहों से मैन पावर की व्यवस्था भी की जा रही है। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार किसानों की भलाई के लिए हर संभव कदम उठा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article