लखनऊ। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और चर्चित नेता पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपनी पत्नी ज्योति सिंह से चल रहे विवाद के बीच उन्होंने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने मन की बात खुलकर कही। इस दौरान पवन सिंह का दर्द साफ झलक रहा था। उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से उनके निजी जीवन को लेकर तरह-तरह की बातें फैलाई जा रही हैं, लेकिन सच्चाई किसी ने नहीं जानी। उन्होंने कहा, “मैं ज्योति के व्यवहार को बहुत अच्छी तरह जानता हूं। किसी ने उसे मेरे घर आने से नहीं रोका था, लेकिन उसने खुद दूरी बनाई।”
पवन सिंह ने आगे कहा कि ज्योति से उनका तलाक का केस पहले से ही कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में चुनाव के ठीक पहले उसका अचानक अपनापन जताना कई सवाल खड़े करता है। पवन सिंह का कहना था कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जबकि उन्होंने हमेशा कानून का सम्मान किया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा— “कानून सबके लिए बराबर होता है, चाहे वो मर्द हो या औरत।”
अपने दिल का दर्द बयां करते हुए पवन सिंह ने कहा कि समाज में हमेशा मर्द को गलत ठहरा दिया जाता है, जबकि असली सच्चाई कोई नहीं जानता। उन्होंने कहा, “मर्द का दर्द किसी को नहीं दिखता। जब एक महिला बोलती है तो लोग तुरंत उसकी बात पर यकीन कर लेते हैं, लेकिन जब एक पुरुष सच बोलता है तो उसे सफाई देनी पड़ती है।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन सिंह ने यह भी कहा कि वे अब इस मामले में कानून के रास्ते पर चलेंगे और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा रखते हैं। उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि वे आधी-अधूरी खबरें न चलाएं, बल्कि तथ्यों के आधार पर सच्चाई जनता के सामने रखें।
बता दें कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है। दोनों के रिश्ते में दरार तब आई जब ज्योति ने सोशल मीडिया पर कई आरोप लगाए। वहीं पवन सिंह ने शुरू से ही इस मामले को निजी बताते हुए ज्यादा प्रतिक्रिया देने से परहेज किया था, लेकिन अब उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी है।
लखनऊ में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पवन सिंह एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं। भोजपुरी सिनेमा के प्रशंसकों के साथ-साथ राजनीतिक हलकों में भी इस बयान ने हलचल मचा दी है। फिलहाल मामला अदालत में लंबित है और पवन सिंह ने कहा है कि वे अब न्याय की प्रक्रिया पर भरोसा करेंगे।