मुकाबला जनता और ज्ञानेश कुमार के बीच : पवन खेड़ा

0
6

नई दिल्लीl बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझान सामने आते ही सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “मुकाबला राजनीतिक दलों का नहीं, बल्कि चुनाव आयोग और बिहार की जनता के बीच है।” खेड़ा ने दावा किया कि शुरुआती रुझान इस ओर इशारा कर रहे हैं कि “ज्ञानेश कुमार बिहार की जनता पर भारी पड़ रहे हैं, जबकि जनता SIR के बावजूद हिम्मत दिखा रही है।”

इधर रुझानों में एनडीए आराम से बहुमत पार करता दिखाई दे रहा है। पटना स्थित जदयू कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थक जुटने लगे हैं, जबकि भाजपा सांसदों ने इसे “टाइगर अभी जिंदा है” वाली जीत बताया। भाजपा नेताओं का कहना है कि नतीजे साबित करते हैं कि बिहार की जनता को नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी पर भरोसा है तथा राज्य में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here