अलीगढ़। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक और अध्यक्ष तथा हिंदू फायर ब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया ने अलीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हिंदू समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत में हिंदुओं की संख्या लगातार घट रही है, ऐसे में अब जातिगत भेदभाव को भूलकर सभी हिंदुओं को संगठित होना होगा। इसके लिए उन्होंने हर गांव और शहर की प्रत्येक कॉलोनी में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कराए जाने का सुझाव दिया, जिससे हिंदू समाज में एकजुटता और समरसता बढ़ेगी।
अलीगढ़ शहर के एक गेस्ट हाउस में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं को संगठित रहना आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने दावा किया कि करीब 2000 वर्ष पहले पूरी दुनिया में हिंदू थे, लेकिन आज विश्व की लगभग 800 करोड़ की आबादी में केवल 100 करोड़ हिंदू ही शेष बचे हैं।
तोगड़िया ने कहा कि यदि स्थिति ऐसी ही रही तो आने वाले 70 से 80 वर्षों में भारत में हिंदुओं की संख्या और कम हो जाएगी और यह 100 करोड़ से घटकर 50 करोड़ तक पहुंच सकती है। उन्होंने सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग करते हुए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को भी लागू करने की जरूरत बताई।
अपने संबोधन में प्रवीण तोगड़िया ने देश से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर करने की भी मांग की। इसके साथ ही उन्होंने हिंदू समाज से आह्वान किया कि हिंदू परिवारों में तीन बच्चे हों और इसके लिए “सप्त संकल्प” लेकर समाज को तन, मन और धन से हिंदू हित में काम करने के लिए आगे आना चाहिए।
कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने तोगड़िया के आह्वान का समर्थन किया और हिंदू समाज को संगठित करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।






