यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद, कमालगंज। ग्राम सभा महरूपुर खार विकासखंड कमालगंज के निवासी जगरूप सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह का मामला इन दिनों विवाद का विषय बना हुआ है। जगरूप सिंह के अनुसार, उन्हें दिनांक 15 फरवरी 1994 को गाटा संख्या 291 में पट्टा प्राप्त हुआ था, जिस पर वे आज भी काबिज हैं।
जगरूप सिंह ने बताया कि जनवरी 2023 में ग्राम प्रधान ने तहसीलदार महोदय को उनके विरुद्ध एक प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन मामला मा0 उच्च न्यायालय में रिट संख्या 52886/2009 के अंतर्गत विचाराधीन होने के कारण तहसीलदार महोदय ने उनके खिलाफ धारा 67 की कार्यवाही वापस ले ली थी।
ग्राम प्रधान द्वारा बार-बार प्रार्थना पत्र देकर उन्हें परेशान किया जा रहा था, लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। हाल ही में मंत्री धर्मवीर सिंह की चि_ी का असर दिखा, जिससे मामले में प्रशासन की ओर से दखल दिया गया है। मंत्री धर्मवीर की चि_ी के बाद ग्राम प्रधान की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और जगरूप सिंह को फिलहाल राहत मिली है।
जगरूप सिंह का कहना है कि उच्च न्यायालय का फैसला आने तक उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए और प्रशासन इस मामले में त्वरित कार्रवाई करे। उन्होंने उच्च न्यायालय में लंबित मामले के दस्तावेज भी संबंधित अधिकारियों को प्रस्तुत किए हैं।