29.8 C
Lucknow
Saturday, August 16, 2025

स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स में गूंजेगी देशभक्ति- डीएम विशाख जी के निर्देश

Must read

– डीएम विशाख जी के निर्देश, 15 अगस्त को होगा विशेष फिल्म प्रदर्शन

लखनऊ: आजादी (Independence Day) की 78वीं वर्षगांठ पर राजधानी में देशभक्ति का माहौल और भी प्रबल करने के लिए लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी ने अनोखी पहल की है। उन्होंने शहर के सभी सिनेमाहॉल (cinema halls) और मल्टीप्लेक्स (multiplexes) संचालकों को आदेश जारी करते हुए 15 अगस्त को विशेष रूप से देशभक्ति आधारित फिल्मों का प्रदर्शन करने का निर्देश दिया है।

डीएम विशाख जी ने कहा कि आजादी का पर्व सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि यह हर नागरिक के दिल में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाने का अवसर है। इसलिए सिनेमाघरों में ऐसी फिल्में दिखाई जाएंगी, जो स्वतंत्रता संग्राम, बलिदान और देश के गौरवशाली इतिहास को दर्शाती हों। उनका मानना है कि यह पहल युवाओं, बच्चों और परिवारों में देश के प्रति प्रेम व गर्व की भावना को और मजबूत करेगी।

निर्देश के मुताबिक, 15 अगस्त को सुबह से लेकर शाम तक सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति फिल्मों के शो चलेंगे। फिल्म चयन में ‘शहीदों की कहानियां’, ‘स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित ऐतिहासिक फिल्में’ और ‘राष्ट्रीय एकता को प्रेरित करने वाली आधुनिक कहानियां’ प्राथमिकता होंगी। शो का समय और टिकट दरें संबंधित सिनेमाघर प्रबंधन तय करेगा, लेकिन सामग्री पूरी तरह राष्ट्रप्रेम और प्रेरणा से ओत-प्रोत होगी।

प्रशासन का मानना है कि स्वतंत्रता दिवस पर जब पूरा देश तिरंगे में रंगा होगा, तब सिनेमाघरों से भी देशभक्ति के गीत और संवाद गूंजेंगे, जिससे राजधानी का वातावरण और भी उत्साहपूर्ण और भावनात्मक हो जाएगा। यह पहल न केवल सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को आजादी के महत्व और इसकी कीमत समझाने में भी कारगर साबित होगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article