थाना पुलिस ने कई धाराओं में किया केस दर्ज, आरोपी फरार
फिरोजाबाद। जिले में एक पत्रकार को सुयोजित तरीके से पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है।
सूत्रों के अनुसार, घटना शहर के उत्तर क्षेत्र की है, जहां कुछ लोगों ने पत्रकार पर योजना बनाकर हमला किया और मारपीट की। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़ित पत्रकार की शिकायत पर थाना उत्तर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पत्रकार की सुरक्षा और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि घटना में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे उसका प्रभाव या परिचय कुछ भी हो।
इस घटना से स्थानीय पत्रकारों में आक्रोश और असंतोष व्याप्त है। पत्रकार संगठनों ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।




