झाँसी जिले के उल्दन थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार को बँगरा तिराहे पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक युवक ने अपनी ही पत्नी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम कगर निवासी 26 वर्षीय वंदना अहिरवार की शादी लगभग पाँच साल पहले झाँसी के दीपक अहिरवार से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच घरेलू विवाद लगातार बढ़ते गए। हालात इतने बिगड़े कि मामला अदालत तक पहुँच गया और फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है।
इसी चल रहे विवाद और कड़वाहट के बीच बुधवार को पति दीपक ने पत्नी वंदना पर अचानक हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि दीपक ने ब्लेड से वार किए, जिससे वंदना लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ी।
इस सनसनीखेज घटना का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी पति किस तरह से पत्नी पर हमला करता है और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है।
घटना की सूचना मिलते ही उल्दन थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आरोपी पति दीपक की तलाश शुरू कर दी है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।