पटना में पहली बार कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक,

0
26

पटना। बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को पहली बार कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की विस्तारित बैठक हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सदाकत आश्रम में झंडा फहराकर बैठक का शुभारंभ किया। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सचिन पायलट, जयराम रमेश, भक्त चरण दास समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद हैं।

राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट पर अकेले पहुंचे, उनके साथ सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी नहीं आईं। एयरपोर्ट पर पप्पू यादव समेत वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे सदाकत आश्रम पहुंचे, जहां भारी भीड़ ने उनके समर्थन में नारेबाजी की।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने मोदी सरकार की विदेश नीति और आंतरिक नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि “आज भारत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर बेहद चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की कूटनीतिक विफलताओं का नतीजा है। जिन दोस्तों पर प्रधानमंत्री ‘मेरे दोस्त’ कहकर गर्व करते थे, वही आज भारत को संकट में डाल रहे हैं।”

सचिन पायलट ने बैठक को ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि लंबे समय के बाद बिहार में सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है। उन्होंने कहा कि “यहां से राजनीति की नई दिशा और दशा तय होगी। बिहार की जनता बदलाव चाह रही है और चुनाव आते ही सीट बंटवारे पर तस्वीर साफ हो जाएगी।”

पप्पू यादव ने कहा कि आज़ादी से पहले कांग्रेस की बैठकें बिहार में देश को आज़ाद कराने के लिए हुई थीं और अब यह बैठक देश को “वोट चोरों से आज़ाद कराने” के लिए हो रही है।

बैठक में बिहार चुनाव समेत कई राजनीतिक और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हो रही है। सभी की नजर इस ऐतिहासिक बैठक से निकलने वाले संदेश और फैसलों पर टिकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here