31.1 C
Lucknow
Wednesday, October 8, 2025

पथराव और फायरिंग करने वालों पर मुकदमा दर्ज

Must read

फर्रुखाबाद। ग्राम गौसपुर मे बीती शाम हुई हिंसक घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। कमालगज थाना पुलिस ने सदाम हुसैन की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। सदाम हुसैन ने बताया कि करीब 4 वर्ष पूर्व मुंबई में उनके बड़े भाई शकील और सलमान पर गांव के कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था, जिसमें हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।

सदाम के अनुसार, आरोपी लगातार उनके परिवार पर पिछले मुकदमों में समझौता करने का दबाव बना रहे थे। 7 अक्टूबर की शाम लगभग 4 बजे, जब उनका भाई सलमान गांव में मिस्री लेने गया, तभी मान, अरशद पुत्रगण मुन्न, वसीम पुत्र शमीम, शादाब पुत्र मुस्तकीम, सलमान उर्फ गोगा पुत्र अनवार, कटू, दिलशाद उर्फ शिवलू, महराज उर्फ शेखू और बसर पुत्र सिराजुद्दीन सहित सात-आठ अज्ञात लोग उन्हें रोकने पहुंचे। आरोपियों ने सलमान से कहा कि वह पुराने मुकदमे में समझौता करे।

सलमान ने स्पष्ट रूप से इनकार किया। इसके बाद आरोपियों ने अवैध असलहा उठाकर फायरिंग की, गोली सलमान के बगल से निकल गई और वह बाल-बाल बच गए। इसके साथ ही आरोपियों ने ईंट-पत्थर भी चलाए और वहां से भाग गए।

कमालगज पुलिस ने एसओजी टीम की मदद से चार-पाँच आरोपियों को कार से भागते समय जहानगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी वर्तमान में एसओजी की हिरासत में हैं।

पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है और अन्य भागे हुए आरोपियों की तलाश जारी है। घटना से इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article