27 C
Lucknow
Sunday, September 14, 2025

महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव के सान्निध्य व डॉ इन्दु बंसल की अध्यक्षता में पटौदी जिला इकाई का हुआ गठन

Must read

– वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा बने श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की पटौदी इकाई के जिलाध्यक्ष

पटौदी/चंडीगढ (ब्यूरो): श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की पटौदी जिला इकाई का गठन आज पटौदी के हरि मंदिर आश्रम संस्कृत महाविद्यालय में महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव के सान्निध्य व श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल की अध्यक्षता में किया गया।

ऐतिहासिक नगरी पटौदी में श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की पटौदी जिला इकाई की बैठक आयोजित हुई जिस में पटौदी के वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा को पटौदी इकाई का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव, पटौदी जिला इकाई के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नरेश शर्मा व उपस्थित सभी पत्रकारों ने संघ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल का फूल मालाओ, शाल व स्मृति चिन्ह दे कर अभिनंदन किया।
साथ ही संघ प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल ने भी महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव को संघ की ओर से शाल व स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद किया।

इस अवसर पर सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल ने बताया कि श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा मैं नही हम की नीति पर काम करता है आज उसी कड़ी में श्रमजीवी पत्रकार संघ की मजबूती के लिये पटौदी जिला इकाई का गठन किया गया है जिस में पटौदी के वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

पटौदी की जिला कार्यकारिणी

– जिला अध्यक्ष – नरेश शर्मा
– मुख्य संरक्षक – डॉ नरेंद्र सिंह यादव,परमेश रंजन
– उपाध्यक्ष – मोहमद रफीक
– महासचिव – फतह सिंह उजाला
– सचिव – मुकेश सैनी
– सह सचिव – जेपी शर्मा,राजेश कुमार
– प्रचार सचिव – करण सिंह लखेरा
– सोशल मीडिया प्रभारी – मीर सिंह
– इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी – शिवचरण,देव यादव
– मुख्य सलाहकार – अनिल यादव
– कानूनी सलाहकार – वरिष्ठ अधिवक्ता विशाल सिंह चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप यादव,अधिवक्ता पवन कुमार जांगड़ा
के साथ साथ अनेको पत्रकारों को पटौदी जिला कार्यकारिणी में सदस्य लिया गया है।

बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ बंसल ने कहा कि पटौदी जिला इकाई के गठन से पहले संघ की 5 जिलों जिन में गोहाना,अम्बाला,पलवल व रेवाड़ी,हांसी जिले शामिल श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की जिला इकाईयों का गठन हो चुका है। पटौदी 6ठा जिला है जिस में संघ की कार्यकारिणी बनी है। इसी तरह अब सम्पूर्ण हरियाणा में श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की जिला कार्यकारिणी बनाई जाएंगी साथ ही श्रमजीवी पत्रकार संघ की चंडीगढ़ यूटी कार्यकारिणी की नियुक्ति व घोषणा भी कर दी जाएगी।

बैठक को सम्बोधित करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव ने कहा कि पत्रकारों को निर्भीक होकर तथ्य परख पत्रकारिता करनी चाहिए उन्हों ने कहा यह बहुत ही हर्ष का विषय है मात्र 6 महीने की अल्पावधि में श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा ने प्रदेश ही नही देश विदेश में भी अपनी एक अलग पहचान बना ली है। स्वामी धर्मदेव ने श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा को विस्वास दिलाते हुए कहा कि जब भी संघ को उन की आवश्कता होगी वो हमेशा संघ के साथ खड़े रहेंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्हों ने कहा कि वो जल्द ही पत्रकारों के हितों की मांगों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार से भी बात करेंगे।

बैठक का संचालन संघ के प्रदेश प्रवक्ता नवीन बंसल ने किया उन्होंने कहा कि संघ सभी पत्रकारों को एक साथ ले कर चलता है उन्हों ने संघ द्वारा हरियाणा सरकार के समक्ष रखी गई 10 सूत्रीय मांगों के बारे पत्रकारों को अवगत करवाया साथ ही पत्रकार एकता पर जोर दिया।

संघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नरेश शर्मा ने अपनी नियुक्ति के लिये श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल के साथ – साथ सभी पत्रकारों व श्रमजीवी पत्रकार संघ की समस्त प्रदेश कार्यकारिणी का धन्यवाद किया व संघ के प्रति निष्ठा व्यक्त की।

बैठक में मुख्य रूप से आश्रम हरि मंदिर संस्कृत महाविद्यालय के संचालक महामंडलेश्वर महंत स्वामी धर्मदेव श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल, प्रदेश महासचिव राजेश आहूजा, प्रदेश प्रवक्ता नवीन बंसल,पटौदी जिला इकाई के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नरेश शर्मा,पटौदी के पार्षद अमित शर्मा,आनंद भूषण,राकेश कुमार,कांता प्रशाद, अधिवक्ता कनिका धवन,अधिवक्ता आस्था कालरा, आश्रम के मुख्य सेवादार अभिषेक बंगा, डॉ नरेंद्र सिंह यादव,समाजसेवी परमेश रंजन,पटौदी बार के पूर्व चेयरमैन संदीप यादव,अधिवक्ता पवन जांगड़ा,वरिष्ठ पत्रकार अदलखा,मोहमद रफीक,हंसराज यादव,फतह सिंह उजाला,मुकेश सैनी,जेपी शर्मा,राजेश भारद्वाज,शमशेर सिंह,करण सिंह लखेरा,धीरज शर्मा,मीर सिंह,राधे पंडित,शिवचरण,देव यादव,अनिल यादव के साथ साथ प्रदेशभर से आए सेकड़ो पत्रकार व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article