पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, चार की मौत; मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी

0
314

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में रविवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि फैक्ट्री की दीवारें उड़ गईं और पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो गई। हादसे में फैक्ट्री मालिक आलम, उनकी पत्नी और दो बेटों की मौके पर मौत हो गई। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और कुछ के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
धमाके की सूचना मिलते ही मौके पर कई एम्बुलेंस और दमकल विभाग की 6 गाड़ियां पहुंचीं। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही है। घायलों को सिविल अस्पताल भेजा गया है।
शुरुआती जांच में यह हादसा अवैध पटाखा फैक्ट्री में बारूद के विस्फोट से जोड़ा जा रहा है।
हालांकि सिलेंडर फटने की संभावना को भी खारिज नहीं किया गया है।
पुलिस फैक्ट्री के संचालन और लाइसेंस संबंधी दस्तावेजों की जांच में जुटी है।
धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आसपास के मकानों की खिड़कियां और दरवाजे भी हिल गए।
मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंचे।
राहत और बचाव कार्य को तेज करने के लिए अतिरिक्त फोर्स और उपकरण भेजे गए।
मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई।
यह हादसा सुरक्षा नियमों की अनदेखी और अवैध फैक्ट्री संचालन की बड़ी चेतावनी भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here