मेले को पहली बार मिला 30 लाख का सरकारी अनुदान
फर्रुखाबाद। मेरा रामनगरिया में विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद प्रदेश के पर्यटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने कहा कि मेले को जल्द ही पूर्ण रूप से सरकारी रूप दिया जाएगा उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेले के लिए 30 लख रुपए सरकारी अनुदान दिया गया है और इसे और भी बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांचाल भूमि पर लगने वाला मेला रामनगरिया मिनी कुंभ है मंत्री ने यह भी कहा कि प्राचीन काल से लगने वाला यह मिला अभी तक पूर्ण सरकारी नहीं हो पाया लेकिन जिसमें लिखा आयोजन प्रशासन करता हो सारी व्यवस्थाएं प्रशासन देखा हो वह एक तरीके से सरकारी मिला है वह प्रतिवर्ष मेल को अनुदान दिलाने का प्रयास करेंगे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मेले में व्यवस्था और कानून बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की है तथा सुरक्षा का जुम्मा भी प्रशासन का हीहै ।संबंधित अधिकारी सक्रिय रहकर मेले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध हों उन्होंने मेले में आए हुए सभी वासियों को शुभकामनाएं दीं।






