– महापौर सुषमा खर्कवाल रहीं मुख्य अतिथि
लखनऊ।
पर्वतीय महापरिषद लखनऊ की शाखा रामलीला समिति गोमतीनगर द्वारा पर्वतीय महापरिषद भवन में तीन दिवसीय मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र की लीलाओं का भव्य मंचन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर सुषमा खर्कवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
तीसरे और अंतिम दिन मेघनाथ यज्ञ, रावण वध और श्रीराम राज्याभिषेक की लीलाओं का प्रभावशाली मंचन किया गया। कलाकारों ने भगवान श्रीराम के आदर्श, मर्यादा और धर्म की शिक्षा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया, जिसे देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे।
कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य नागरिकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा— “रामलीला भारतीय संस्कृति, आस्था और आदर्श जीवन मूल्यों का प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज में सद्भाव और प्रेरणा का संचार करते हैं।”





