21 C
Lucknow
Tuesday, October 28, 2025

SIR पर सवाल उठाने वाली पार्टियाँ लोकतंत्र की असली दुश्मन: केशव मौर्य

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) ने आज मंगलवार को विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा 12 राज्यों में मतदाता सूचियों का गहन पुनरीक्षण (SIR) कराने की पहल लोकतंत्र को मज़बूत करने की एक नेक पहल है और इस प्रक्रिया पर सवाल उठाने वाले राजनीतिक दल वास्तव में लोकतंत्र के असली दुश्मन हैं।

उपमुख्यमंत्री ने एक्स को लिखा, “‘वंशवादी दलों’ की पूरी राजनीति चुनावी धोखाधड़ी पर आधारित है। इसलिए, जब भी कोई सुधारात्मक कदम उठाया जाता है, तो वे हंगामा खड़ा कर देते हैं। मतदाता सूची को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने से लोकतंत्र की नींव मज़बूत होती है और इससे ईमानदार राजनीति को ही फ़ायदा होगा।”

बिहार की राजनीति पर उन्होंने कहा, अब राज्य में जंगलराज की यादें धुंधली पड़ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की योजनाएं क्रियान्वित होकर विकास के नए आयाम स्थापित कर रही हैं। सुशासन, पारदर्शिता और विकास एनडीए की पहचान है।

मौर्य ने कहा, जनता अब उन दलों को पहचान चुकी है जिनकी राजनीति केवल झूठ, भ्रम और भाई-भतीजावाद पर आधारित रही है। बिहार और देश भर के लोग अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सतत विकास और मजबूत लोकतंत्र की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article