परिवहन मंत्री का बड़ा दावा: यूपी में अगले 50 साल तक योगी-मोदी का शासन

0
4

बलिया: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 9 अक्टूबर को होने वाली बसपा रैली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह रैली केवल बसपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए है और 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपनी तैयारी करेंगी। मंत्री ने कहा कि इसका कोई बड़ा राजनीतिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

दयाशंकर सिंह ने दावा किया कि अगले 50 साल तक उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शासन रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल सीएम और पीएम पद को लेकर कोई वैकेंसी नहीं है।

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के जेल से रिहा होने पर तंज कसते हुए मंत्री सिंह ने कहा कि उनके आने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। मीडिया के सवाल पर कि आजम खां समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे या नहीं, उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय बसपा और सपा एक साथ चुनाव लड़ चुकी हैं और कोई बड़ा असर नहीं पड़ा।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्री ने कहा कि एनडीए गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करेगा और 175 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत में सरकार बनाएगा। उन्होंने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह सिर्फ वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रही है और कोई भी सीट नहीं जीतेगी। मंत्री ने बताया कि प्रशांत किशोर पहले सभी प्रमुख पार्टियों के लिए काम कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here