28 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

बेंगलुरु से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में हड़कंप, यात्री ने गलती से दबा दिया कॉकपिट का बटन

Must read

बेंगलुरु: बेंगलुरु से वाराणसी (Bengaluru to Varanasi) आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (Air India Express flight) में सोमवार को अचानक हड़कंप मच गया। उड़ान के दौरान एक यात्री ने गलती से कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश कर दी। पायलट ने सुरक्षा नियमों के तहत स्थिति को गंभीर मानते हुए दरवाजा नहीं खोला और हाइजैक की आशंका को ध्यान में रखकर तुरंत अलर्ट जारी कर दिया। इस दौरान यात्रियों में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

फ्लाइट के वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड होते ही CISF के जवान सक्रिय हो गए और संदिग्ध हरकत करने वाले यात्री को तुरंत हिरासत में ले लिया। उसके साथ यात्रा कर रहे आठ अन्य साथियों को भी पूछताछ के लिए कस्टडी में ले जाया गया। शुरुआती जांच में सामने आया कि सभी लोग टैक्सी ड्राइवर हैं और एक साथ सफर कर रहे थे।

पूछताछ में हिरासत में लिए गए यात्री ने बताया कि उसने जानबूझकर कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश नहीं की। दरअसल, बाथरूम जाने के दौरान उसने बगल में लगे एक बटन को गलती से बाथरूम का दरवाजा समझ लिया और दबा दिया। लेकिन वह बटन वास्तव में कॉकपिट का स्विच था। इस गलती की वजह से उड़ान के दौरान सुरक्षा अलर्ट की स्थिति बन गई।

हालांकि मामले में यात्री ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है, लेकिन एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियां इसे हल्के में लेने के मूड में नहीं हैं। CISF और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह जांच कर रही हैं, वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी आंतरिक स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article