फर्रुखाबाद,कंपिल: Kampil क्षेत्र में लगातार बदमाशों की चहल-कदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। आए दिन चोरी और लूट की घटनाओं की आहट से परेशान ग्रामीण (villagers) अब रात-रातभर जागकर घरों और गलियों में पहरा दे रहे हैं। ग्रामीणों की सतर्कता के चलते चोर वारदातों को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिए जाते हैं।
बीते एक हफ्ते से अलग-अलग गांवों में बदमाशों की आहट की खबरें मिल रही हैं। सोमवार को पांच अलग-अलग स्थानों से बदमाशों के घूमने की सूचना आई। वहीं मंगलवार की रात रसीदपुर, बिलसड़ी, आजमपुर, मोहद्दीनपुर, पहाड़पुर और रुदायन गांवों में संदिग्ध बदमाशों की हलचल दर्ज की गई। हालांकि ग्रामीणों की मुस्तैदी से कोई भी वारदात नहीं हो सकी।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस केवल एक-दो दिन सक्रियता दिखाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है। मजबूर होकर गांव के लोग समूह बनाकर गश्त कर रहे हैं। कई बार पकड़े गए संदिग्धों को पुलिस “पागल” बताकर छोड़ देती है, जिससे नाराजगी भी है। कार्यवाहक थाना प्रभारी विभूति प्रसाद ने बताया कि “कुछ अराजकतत्व अफवाह फैला रहे हैं। पुलिस लगातार निगरानी कर रही है और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।”