शमशाबाद (फर्रुखाबाद): नगर क्षेत्र (city area) में लगातार सक्रिय हो रहे बदमाशों की रात्रि चहल-कदमी से मोहल्लेवासियों की नींद उड़ गई है। बीती रात दो अलग-अलग मोहल्लों में आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध बदमाश देखे गए, जिनकी हरकतों ने स्थानीय नागरिकों में दहशत फैला दी है। police को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही बदमाश फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शमशाबाद नगर के मोहल्ला बाजार कला निवासी लड्डन खां के मकान के आस-पास के खाली प्लाटों में शुक्रवार रात लगभग 12:00 बजे करीब आधा दर्जन अज्ञात बदमाश घूमते देखे गए। जब ये लोग मकान की ओर बढ़ने लगे, तो गृहस्वामी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग घरों से बाहर निकल आए और उन्होंने मिलकर बदमाशों की तलाश शुरू की, लेकिन तब तक सभी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
दूसरी घटना मोहल्ला काजी टोला की है, जहां फिरोज़ खान के मकान की दीवार पर चढ़ते हुए कुछ बदमाशों को लोगों ने रंगे हाथ देखा। जैसे ही गृहस्वामी और आसपास के लोगों ने शोर मचाया, संदिग्ध बदमाश भाग खड़े हुए। फिरोज़ खान ने तुरंत यह जानकारी मोहल्ले की सभासद बुसरा खानम के जेठ मुबीन आलम को दी। मुबीन ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची लेकिन तब तक अज्ञात बदमाश फरार हो चुके थे।
लगातार दो वारदातों के बाद मोहल्लों में भय का वातावरण है। नागरिकों का कहना है कि नगर क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त बेहद कमजोर है और खाली मकानों व प्लॉटों की सुरक्षा पर प्रशासन की कोई नजर नहीं है।