कमालगंज: क्षेत्र में गंगा नदी का कटान (Ganga erosion) लगातार तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार को शेरपुर सराय (Sherpur Sarai) गांव में गंगा की धारा से हो रहे कटान ने ग्रामीणों की चिंता दोगुनी कर दी। जानकारी के अनुसार, बीते दो दिनों में लगभग 10 मीटर जमीन गंगा में समा गई है। कटान के चलते गांव निवासी विजय का मकान गंगा की तेज धार में बह गया, जबकि अब सुरेंद्र का मकान भी खतरे की जद में आ गया है।
ग्राम प्रधान भैंरोलाल के पुत्र रावेंद्र ने बताया कि कटान की गंभीर स्थिति को देखते हुए श्रृंगीराममपुर क्षेत्र के लेखपाल डॉ. अजय कुमार सिंह को इसकी जानकारी दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बार गंगा का जलस्तर और दबाव इतना अधिक है कि गांव की आबादी के ठीक सामने नदी तेजी से जमीन काट रही है।
गांव वालों का कहना है कि इससे पहले गंगा में इतना ज्यादा पानी और कटान कभी देखने को नहीं मिला था। यदि कटान की यही रफ्तार जारी रही, तो कई और मकान तथा खेती की जमीन नदी की धारा में समा सकती है। इस हालात को देखते हुए ग्रामीण बेहद दहशत में हैं और प्रशासन से जल्द राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने की मांग कर रहे हैं।