26.9 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

समाजवादी को समर्पित रहा पंडित जनेश्वर मिश्र का जीवन:चन्द्रपाल यादव

Must read

समाजवादियों ने जयंती पर छोटे लोहिया स्व. जनेश्वर मिश्र को किया याद

फर्रुखाबाद: Samajwadi Party के आवास विकास स्थित सपा कार्यालय में समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य भूतपूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव केन्द्र मंत्री रहे छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र जी की 93वीं जयंती के अवसर पर जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव (Chandrapal Yadav) की अध्यक्षता में एक गोष्ठी एंव सभा का आयोजन किया गया।

इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा जनेश्वर मिश्र जी का पूरा जीवन समता और समानता के संघर्ष से परिपूर्ण रहा। उन्होंने सदैव डा० लोहिया के सिद्धांतों को पूरे जीवन अपना आदर्श माना और उन्हीं सिद्धांतों को लेकर वह नेताजी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले तथा अपना पूरा जीवन पीडीए परिवार को मुख्य धारा में लाने के संघर्ष में समर्पित कर दिया।

लोकसभा के प्रत्याशी रहे डा० नबल किशोर शाक्य ने कहा कि जनेश्वर मिश्र जी के विचार हमारी अमूल्य धरोहर हैं, आज जो परिपक्व नेतृत्व हमारे पास है वो जनेश्वर मिश्र की ही देन है। पंडित जी ने ही कन्नौज में हुए उप चुनाव में नेताजी से मा० अखिलेश को प्रत्याशी बनाने के लिए कहा था, पहली बार चुनाव क्षेत्र में उतरे अखिलेश यादव के लिए कन्नौज में प्रवास कर जनेश्वर मिश्र ने उनके चुनाव को खुद के हाथों में ले लिया था, और उन्होंने एक जनसभा में कहा था कि ऐ कन्नौज के लोगों बदलते दौर में पार्टी को अब युवा नेतृत्व की जरूरत है और इसकी नींव तुम्हारे हाथों में सौंप रहे हैं ।इसे सुरक्षित रखना।

समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद शरन ने कहा जनेश्वर मिश्र डा० लोहिया के सच्चे अनुयायी थे और उनका सम्पूर्ण समाजवाद की भावना से ओत-प्रोत रहा, वो जब तक रहे तब तक श्रद्धेय नेताजी छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा निर्णय लेने से पहले उनकी राय जरूर लेते थे और उनके दिए सुझावों को मानते भी थे।

पूर्व प्रत्याशी कायमगंज सर्वेश अंबेडकर ने कहा कि जनेश्वर मिश्र जी द्वारा समाजवादी आंदोलन को दिए अतुलनीय योगदान को समाजवादी लोग बहुमूल्य धरोहर के रूप में संजोये हुए हैं और उनके सिद्धांतों तथा विचारों को मानकर ही इस आंदोलन को आगे ले जाने का प्रयास करते रहेंगे ।

इस दौरान, अशोक अंबेडकर राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब वाहिनी, प्रतिभा यादव प्रदेश सचिव महिला सभा, के०के० यादव जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ, नंदकिशोर दुबे वंदेमातरम जिला सचिव, अर्वेश चतुर्वेदी सदस्य जिला कार्यकारिणी, रामपाल सिंह यादव जिला सचिव, शिव शंकर शर्मा जिला सचिव/ प्रभारी सदर विधानसभा, महासचिव सै०प्र० अमित यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष सै०प्र० बेचलाल यादव, अरविंद यादव, अखिल कठेरिया, मुजाहिद अंसारी, मुख्तियार आलम आदि बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article