अमृतपुर| थाना क्षेत्र के गुड़ेरा गांव में पंचायत सचिवालय के पास पिछले दो दिनों से एक मृत गोवंश पड़ा हुआ है, जिससे पूरे इलाके में तेज दुर्गंध फैल गई है। ग्रामीणों ने बताया कि मृत गोवंश से उठती बदबू के कारण आसपास के लोग बेहद परेशान हैं और बच्चों तथा बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।गांववासियों का कहना है कि इस स्थिति के चलते संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। आसपास के घरों में रहने वाले लोग डर और चिंता में हैं, क्योंकि बच्चों और बुजुर्गों को इससे साँस संबंधी और अन्य स्वास्थ्य समस्याएँ हो सकती हैं। कई ग्रामीणों ने पंचायत और स्थानीय प्रशासन से जल्द मृत गोवंश हटाने की मांग की है।स्थानीय लोग बता रहे हैं कि पंचायत सचिवालय के पास यह मृत गोवंश पिछले दो दिनों से पड़ा हुआ है और किसी भी अधिकारी की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर इसे तुरंत न हटाया गया, तो पूरे इलाके में संक्रमण फैलने का खतरा है।