32.2 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

पंचायत चुनाव 2026 का बिगुल बजा, 18 जुलाई से शुरू होंगी तैयारियाँ, अफसरों के तबादलों पर लगी रोक

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat elections) 2026 की तैयारी का शंखनाद हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने मतदाता सूची (voter list) के अंतिम प्रकाशन की अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग के अनुसार 18 जुलाई 2025 से चुनावी कार्यवाही की शुरुआत हो जाएगी। वहीं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को किया जाएगा। इसके बाद मार्च 2026 में (Panchayat elections) कराए जाने की संभावना है।

राज्य निर्वाचन आयोग में OSD के रूप में कार्यरत IAS डॉ. अखिलेश मिश्रा ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर तैयारियों को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि मतदाता सूची को समयबद्ध ढंग से अद्यतन किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।चुनावी तैयारियों को गंभीरता से लेते हुए आयोग ने आदेश जारी किया है कि अब किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का तबादला नहीं किया जाएगा। इससे जिला स्तर पर चुनावी समन्वय बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी।

वाराणसी में हाल ही में आयोजित एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 24 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाता सूची सुधार, BLO ऐप, और मतदाता सेवा पोर्टल के प्रभावी उपयोग की जानकारी दी गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने कहा कि इस बार त्रुटिरहित और पारदर्शी सूची तैयार की जाएगी, जिससे निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो सके।

राज्य सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक राज्य में किसी नए नगर निकाय का गठन नहीं किया जाएगा। इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार आगामी दो वर्षों तक निकायों की नई संरचना पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। मार्च 2026 में संभावित यह चुनाव राज्य के लाखों मतदाताओं के लिए लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण पर्व होगा। राज्य निर्वाचन आयोग की सक्रियता और प्रशासनिक सजगता से स्पष्ट है कि आगामी पंचायत चुनाव पारदर्शिता और तकनीक के माध्यम से लोकतंत्र को और मज़बूत करने की दिशा में बढ़ाया गया कदम है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article