28.2 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट होगी अपडेट

Must read

29 सितंबर तक चलेगा घर-घर अभियान, त्रुटि सुधार और नाम जुड़वाने का मौका

लखनऊ। आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों के तहत उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट अपडेट कराने का अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत 29 सितंबर तक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे।
आयोग के निर्देश पर चल रहे इस अभियान में ग्रामीणों को नया नाम जुड़वाने, पुराना नाम हटवाने, और किसी भी त्रुटि को सुधारने का अवसर मिलेगा। विशेष तौर पर जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है, वे इस अभियान में अपना नाम शामिल करा सकेंगे।
अधिकारियों के मुताबिक, यह तैयारी जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख (BDC), ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।
निर्वाचन आयोग का कहना है कि पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव के लिए सही मतदाता सूची तैयार करना बेहद जरूरी है। इसी वजह से BLO को गांव-गांव जाकर घर-घर सत्यापन का काम सौंपा गया है।
ग्राम प्रधान और बीडीसी चुनाव में बड़े पैमाने पर ग्रामीण भागीदारी होती है, ऐसे में आयोग चाहता है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article